छत्तीसगढ़
कोरबा CRIME: फंदे पर लटकी मिली SECL कर्मी की लाश, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
कोरबा. जिले के कुचेना गांव में खेत में एसईसीएल (SECL) कर्मी की लटकी हुई लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है . ये हत्या या आत्महत्या है इसकी जांच में पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक एसईसीएल में डम्फर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था. यह मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, कुसमुंडा थाना अंतर्गत कुचेना गांव से दूर खेत के मेढ़ में लगे परसा के पेड़ के टहनी पर ग्रामीणों ने फंसी के फंदे में लटकी हुई लाश देखी. मृतक की शिनाख्त ग्राम कुचेना निवासी सुरेंद्र कंवर उम्र लगभग 45 वर्ष है. जो की SECL गेवरा में डम्फर आपरेटर के पद पर पदस्थ था.