छत्तीसगढ़

कोरबा CRIME: फंदे पर लटकी मिली SECL कर्मी की लाश, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

कोरबा. जिले के कुचेना गांव में खेत में एसईसीएल (SECL) कर्मी की लटकी हुई लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है . ये हत्या या आत्महत्या है इसकी जांच में पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक एसईसीएल में डम्फर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था. यह मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, कुसमुंडा थाना अंतर्गत कुचेना गांव से दूर खेत के मेढ़ में लगे परसा के पेड़ के टहनी पर ग्रामीणों ने फंसी के फंदे में लटकी हुई लाश देखी. मृतक की शिनाख्त ग्राम कुचेना निवासी सुरेंद्र कंवर उम्र लगभग 45 वर्ष है. जो की SECL गेवरा में डम्फर आपरेटर के पद पर पदस्थ था.

मृतक के भाई विजेंदर ने बताया कि सुरेंद्र के पत्नी और दो बच्चे है. रोज की तरह वो काम पर गया हुआ था. ड्यूटी खत्म होने के काफी देर होने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को लगा कि ओवर काम पर रुक गए होंगे. जिसके बाद सुबह जानकारी मिली कि उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है. परिजनों की माने तो मृतक शराब भी पिता था. कुछ दिनों पहले ही वेतन मिला था और शराब भी पी रहा था. लेकिन वह काम भी जाता था. उसने कब, क्यों और किन परिस्थियों में ये घातक कदम उठाया है ये उसके समझ से परे है.

घटनास्थल पर पंहुचे कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है. मामले में जांच के बाद ही असल वजह सामने आएगी.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button