मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : देश छोड़कर दुबई कमाने गए युवक की मौत, शव को भारत लाने परिजनों ने शासन-प्रशासन से लगाई गुहार
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर. छत्तीसगढ़ के चिरमिरी (Chirmiri) जिले के दुबई (Dubai) कमाने गए युवक की मौत (death of youth) हो गई है. युवक 4 महीने पहले ही कमाने गया था. उसके मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं परिवारजन मृतक के शव को भारत लाने के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, एमसीबी जिला के नगर पालिका निगम चिरमिरी वार्ड क्रमांक 33 के रहने वाले श्याम राज सिंह के छोटे बेटे विवेक सिंह उम्र 27 साल काम करने एक शिपिंग कंपनी में भारत से दुबई गया था. दुबई जाने के महज 4 महीने बाद ही उसकी दुबई में ही मौत हो गई. जिसकी जानकारी मृतक विवेक सिंह के साथ काम करने वाले एक व्यक्ति जो छुट्टियों में इंडिया वापस अपने घर लखनऊ आया हुआ है. उसने बड़ी मुश्किलों से पता लगाकर वार्ड के पार्षद को विवेक सिंह की मौत की खबर दी. जिससे वार्ड क्रमांक पार्षद 33 संदीप सोनवानी ने युवक की मौत की खबर उसके परिजन और उसके पिता श्याम राज सिंह को जाकर दी. अपने लड़के की मौत की खबर सुनते ही परिजनों के सामने गम का पहाड़ टूट पड़ा. बेटे की मौत की खबर से परिजन सदमे में हैं.