देश
Manish Kashyap: तमिलनाडु में लोगों की पिटाई की फर्जी खबरें चलाने का आरोपी बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, शुरू हुई थी कुर्की की कार्रवाई
Youtuber Manish Kashyap: बिहार के मशहूर यूट्यूबर (Youtuber) मनीष कश्यप ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. पिछले काफी समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इससे पहले आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने मनीष कश्यप और उनके यूट्यूब चैनल के चार बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था. उनके चार अलग-अलग खातों में 42 लाख रुपये से ज्यादा की राशि मिली थी. इसके साथ ही उसके घर की कुर्की पर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. जिसके बाद ही यूट्यूबर ने सरेंडर कर दिया है. दरअसल मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मजदुरों की कथित पिटाई और हिंसा के मामले में फर्जी और भ्रमित करने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने का आरोप लगा है.