देश
Modi Cabinet Shapath Grahan : निर्मला सीतारमण, मनोहर लाल खट्टर और एस जयशंकर ने भी ली मंत्री पद की शपथ, यहां देखें वीडियो
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब 18वीं लोकसभा का गठन हो चुका है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसी के साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले सांसदों ने भी मंत्रीपद की शपथ ली है। बता दें कि नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है। इस मंत्रिमंडल में हरियाणा के पूर्व सीएम और वर्तमान सांसद मनोहर लाल खट्टर, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर ने भी केंद्रीय मंत्री की शपथ ली। इस समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने शिरकत की।