देश
MP: फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार: पहले विडाल एजेंसी में काम करता था आरोपी, जॉब छोड़ने के बाद भी मोबाइल में एक्टिव थी ID
भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस (Bhopal Police) ने फर्जी आयुष्मान कार्ड (Fake ayushman card) बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने करीब 500 फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरोपी का नाम अनुराग श्रीवास्तव है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अनुराग पूर्व में आयुष्मान की विडाल एजेंसी में काम करता था। काम छोड़ने के बाद भी उसके मोबाइल में आईडी एक्टिव थी। आरोपी ने करीब 500 फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए हैं। फर्जी कार्ड के जरिए उसने करोड़ों का घोटाला किया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में अभी और गिरफ्तारी होगी।