छत्तीसगढ़

MP के उच्च शिक्षा मंत्री की माता का निधन: 95 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, CM ने जताया दुख, कल सुबह चक्रतीर्थ श्मशान में होगा अंतिम संस्कार

 उज्जैन। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) की माता का निधन हो गया। लीलाबाई यादव ने 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। मंगलवार सुबह उज्जैन (Ujjain) के चक्रतीर्थ श्मशान (Chakratirth Shamshan) में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मंत्री के माता के निधन की खबर लगते ही शहरवासी निवास पर पहुंचकर और सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि प्रकट कर रहे हैं। मंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा- त्याग व प्रेरणा की प्रतिमूर्ति, प्रातः स्मरणीय मेरी पूज्य माताश्री लीलाबाई यादव जी का आज दुखद: स्वर्गवास, परमपिता परमेश्वर अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने भी दुख जाताय है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- साथी मंत्री मोहन यादव की पूज्य माताजी के देवलोक गमन का समाचार सुन अत्यंत दुःख हुआ। माँ का जाना अत्यंत कष्टकारी व असहनीय होता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पूज्य माताजी को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1635255220971401216?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1635255220971401216%7Ctwgr%5E721cfdb8fcc7140b26ffe79e3736a6e9550aae47%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fujjain-madhya-pradesh-higher-education-minister-mohan-yadav-mother-passed-away%2F
The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button