देश

मुंबई पुलिस: 38 दिन के बच्चे को बेचने की थी प्लानिंग, फरिश्ता बनकर पहुंची पुलिस, 2 महिलाओं समेत 4 किडनैपर्स को गिरफ्तार

Maharashtra: मुंबई पुलिस ने 38 दिन के बच्चे को बेचने की प्लानिंग कर रहे 2 महिला समेत 4 किडनैपर्स को गिरफ्तार किया है. गिरोह ने मासूम को गोरेगांव (Goregaon) पूर्व इलाके से बेचने के इरादे से अगवा किया था. पुलिस ने बच्चें सुरक्षित बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है. इस दौरान पुलिस ने मुंबई (Mumbai) के 11 हजार ऑटो-रिक्शा की जांच की और इसी वजह से गिरोह के सदस्य पकड़े गए.

महाराष्ट्र में बच्चों को अगवा कर बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मुंबई के गोरेगांव में पुलिस ने 38 दिन के एक बच्चे को किडनैपर्स के चंगुल से आजाद करवाया. चार सदस्यीय गिरोह ने मासूम को गोरेगांव (पूर्व) इलाके से बेचने के इरादे से अगवा किया था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 2 मार्च को, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर कंबल बेचने वाले एक जोड़े ने वनराई स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उनका 38 दिन का बेटा लापता है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंपति पालघर से सटे वसई जाने वाली अपनी ट्रेन पकड़ने से चूक गए थे और सड़क किनारे सो गए थे और वहीं से बच्चा लापता हो गया.

11 हजार ऑटो-रिक्शा की जांच

पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें बनाई गईं. मुंबई पुलिस ने लगभग 11,000 ऑटो-रिक्शा की जांच की और उनके ड्राइवरों से पूछताछ की क्योंकि उन्हें जानकारी मिली थी कि आरोपी इसी तरह के वाहन में यात्रा कर चुके हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह तब सफल हुए जब उन्होंने अपहरण से जुड़े एक व्यक्ति पर टारगेट किया और उसे मलाड (पश्चिम) में पकड़ लिया.

पकड़े गए गिरोह के सदस्य ने अपहृत बच्चे के बारे में जानकारी दी तब जाकर मासूम को बचाया जा सका. इसके बाद अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Back to top button