छत्तीसगढ़

Odisha Train Accident: मेंटेनेंस के चलते 36 ट्रेनें रद्द, सफर पर जाने से पहले देखें ये लिस्ट….बालासोर में हुए हादसे के बाद से भारतीय रेलवे लगातार विकास और मरम्मत के काम में जुटा हुआ है।

Odisha Train Accident: भारतीय रेलवे ने जून में भी कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है। बालासोर में हुए हादसे के बाद से भारतीय रेलवे लगातार विकास और मरम्मत के काम में जुटा हुआ है। 10 जून को अगर आप भारतीय रेलवे से यात्रा कर रहे हैं तो आपको इन रूटों पर असुविधा हो सकती है। इन रूटों से गुजरने वाली कई MEMU, एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। टिकट बुक करने से पहले देखिए ट्रेनों की अपडेट की गई एक लिस्ट –

10 जून के इन ट्रेनों के रूट किए गए डायवर्ट

  • ट्रेन नंबर 08411 बालासोर-भुवनेश्वर स्पेश की सेवाएं आज रद्द कर दी गई हैं
  • ट्रेन नंबर 08415 जलेश्वर-पुरी स्पेशल आज कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 12891 बांगरीपोसी-पुरी सुपरफास्ट की सेवाएं आज बाधित रहेंगी
  • ट्रेन नंबर 18021 खड़गपुर-खुरडा आज भी कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 12821 शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस की सेवाएं आज भी बाधित रहेंगी
  • ट्रेन नंबर 08031 बालासोर-भद्रक MEMU स्पेशल आज कैंसिल कर दी गई है
  • ट्रेन नंबर 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस आज अपने रूट पर सेवाएं नहीं देगी
  • ट्रेन नंबर 20889 हावड़ा-तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस आज कैंसिल कर दी गई है
  • ट्रेन नंबर 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस आज के लिए कैंसिल कर दी गई है।
  • ट्रेन नंबर 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 08416 पुरी-जालेश्वर MEMU स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 08439 पुरी-पटना स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 18022 खुरडा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 08412 भुवनेश्वर-बालासोर स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 22202 पुरी-सियालदोह दुरंतो एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22803 शालीमार-संबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 08011 भांजपुर-पुरी स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02838 पुरी-संतरागाछी स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 22890 पुरी-दीघा एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 18410 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 12551 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 12553 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 12666 कन्याकुमारी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 17334 कैसल रॉक-मिराज डेली एक्सप्रेस को 10 जून तक कैंसिल किया गया है

    13 जून तक कैंसिल की गई ट्रेनें

    • ट्रेन नंबर 17331 मिराज – SSS हुब्बाली डेली एक्सप्रेस को 11 जून तक कैंसिल किया गया है
    • ट्रेन नंबर 07596/07593 काछेगुडा-निजामाबाद जेसीओ को 13 जून तक कैंसिल कर दिया गया है
    • ट्रेन नंबर 07854/07853 नांदेड़-निजामाबाद स्पेशल 13 जून तक कैंसिल रहेगी

    15 जून तक ये EMU ट्रेनें रहेंगी कैंसिल-

    • हावड़ा से चलने वाली – 37611, 37815, 37343, 36071,37011, 36825
    • पंडुआह से रवाना होने वाली – 37614
    • बर्धमान से चलने वाली – 37834, 37840
    • तार्केश्वर से रवाना होने वाली – 37354
    • गुरप से चलने वाली – 36072
    • श्रीरामपुर से चलने वाली – 37012

    रेलवे ने 19 जून के बाद से इन रूटों की ट्रेनों को किया कैंसिल और कुछ के किए रूट डायवर्ट

    • ट्रेन नंबर 05133/05134 ARJ-JNU-ARJ 19 जून तक कैंसिल की गई है
    • ट्रेन नंबर 05137/05138 MAU-PRRB-MAU भी 19 जून तक रद्द कर दी गई है

    डायवर्ट की गई ट्रेनें –

    • ट्रेन नंबर 09065 सूरत से छपरा जाने वाली स्पेशल ट्रेन का रूट 12 जून तक डायवर्ट कर दिया है। ये ट्रेन जौनपुर वाया शाहगंज-मऊ और फेफना होकर जाएगी।
    • ट्रेन नंबर 09525 ओखा नाहरलागुन स्पेशल 13 जून तक वाराणसी- पंडित दीन दयाल उपाध्याय-पाटलिपुत्र-सोनपुर से होकर जाएगी।

    ट्रेन संबंधित जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें –

    अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों से संबधित जानकारी के लिए आप NTES (नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम) की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इस साइट पर जाकर आप डायवर्ट रूट और कैंसिल ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर बस आपको या तो अपनी ट्रेन का नंबर या ट्रेन का नाम टाइप करना होगा। इसके बाद आपको ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button