रायपुर: 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा पर सियासत : पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा – BJP अपने घोषणा पत्र में किसानों के कई चीजें करेगी शामिल, CM की घोषणाओं पर हमें चिंता नहीं
रायपुर. छत्तीसगढ़ में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा पर सियासत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर बीजेपी ने तंज कसा है. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा, एक दिसंबर से धान खरीदी करते हैं तब तक दूसरी सरकार शपथ ले चुकी होगी और वो भाजपा की होगी.
विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, हम अपने घोषणा पत्र में ऐसी कई चीजें किसानों के लिए शामिल करेंगे इसलिए उनकी किसी भी घोषणाओं पर हमें कोई चिंता नहीं है. चुनाव से पहले घोषणा को लेकर चंद्राकर ने कहा, उनके पास कोई भी विषय नहीं है. छत्तीसगढ़िया बोलते थे, उसके भी हवा विधानसभा में निकल गई है. नरवा गरवा घुरवा बरी की हवा निकल गई है.
चंद्राकर ने कहा, सड़क, बिजली, पानी, कानून व्यवस्था योजना के विषय में कोई जवाब नहीं है. उनको एक ही विषय दिखा, कुछ और बांटने की कोशिश करें तो शायद हमारा बेड़ा पार हो जाए.