बिलासपुर: नशे के खिलाफ ऑपरेशन ‘निजात’:अवैध कारोबार करने वालों को एसपी की चेतावनी, बोले- छोड़ दें शहर, गरीबों को पकड़कर थानेदार लूट रहे वाहवाही
बिलासपुर में नए एसपी संतोष कुमार ने आते ही नशे के अवैध कारोबार करने वालों पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने दो टूक कहा है कि नशे का अवैध कारोबार करने वाले सुधर जाएं वरना शहर छोड़कर चले जाएं। सोमवार से उन्होंने ऑपरेशन निजान कार्यक्रम शुरू कर इस अभियान में लोगों से सहभागिता निभाने के लिए कहा है। उन्होंने तीन चरणों में ऑपरेशन निजात चलाकर जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने का दावा किया है। लेकिन, उनके मातहत थानेदार और पुलिसकर्मी पहले चरण के अभियान में ही पलीता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस अभी से कच्ची शराब, एक-दो किलो गांजा और छिट-पुट नशीली दवा जब्त कर दिखावे की कार्रवाई कर रही है। जबकि, जिले में सफेदपोश और बड़े तस्करों पर कार्रवाई करने की जरूरत है।
जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सोमवार को लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में निजात अभियान की शुरूआत की गई। इस दौरान एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से तीन चरणों में नशे के कारोबार पर रोक लगाना है। पहले चरण में नशे के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। ताकि, इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लग सके। फिर दूसरे चरण में जनजागरूकता अभियान चलाई जाएगी, जिसमें स्वयं सेवी संगठनों के माध्यम से लोगों के बीच जाकर नशे के साइड इफेक्ट की जानकारी दी जाएगी और तीसरे चरण में लोगों को नशे से दूर रहने की समझाइश दी जाएगी।
आईजी मीणा बोले- अभियान का आएगा सकारात्मक परिणाम इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी बीएन मीणा ने एसपी संतोष कुमार के नए पहल की तारीफ करते हुए कहा कि वे जिस जिले में रहे वहां इस तरह से निजात अभियान शुरू कर नशे के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने बिलासपुर में भी इस अभियान के सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद की।
थानों में आंकड़ा दिखाने की कार्रवाई
वैसे तो नए एसपी के आने से पहले ही पुलिस ने उन्हें दिखाने के लिए एनडीपीएस और आबकारी एक्ट की कार्रवाई तेज कर दी है। आंकड़ा दिखाने के लिए अमूमन हर थाने में रोज एक-दो आबकारी एक्ट और एकाध एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई चल रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इससे पहले पुलिस को नशे का अवैध कारोबार करने वाले नजर नहीं आ रहे थे। या फिर नए एसपी के आने के बाद पुलिस दिखावे के लिए कार्रवाई कर रही है।
समाजसेवी संगठनों ने नशे की लत से दूर रहने दी नसीहत
कार्यक्रम में समाज सेवी संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। आर्ट आफ लिविंग के प्रीतपाल सिंह गुंभर ने बताया कि उनकी संस्था के माध्यम से नशा मुक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। मेडिटेशन के माध्यम से लोगों नशे से मुक्त कर सुखद जीवन की ओर वापस लाने मदद मिलती है। प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रमुख ब्रम्हकुमारी मंजू ने सादा जीवन उच्च विचार की परिकल्पना को बताया। कार्यक्रम को आईएमए के अध्यक्ष डा. अविजीत रायजादा और डा. प्रशांत द्विवेदी ने भी संबोधित किया। इस दौरान स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। निजात कार्यक्रम में आर्ट आफ लिविंग, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय, चेंबर आफ कामर्स, रोटरी क्लब, पायल एक नया सवेरा, मेडिकल एशोसिएशन, विस्डम ट्री फाउंडेशन, इनायत फाउंडेशन, शिमरन युवा चेतना, धनगुरूनानक, अर्पण महाभियान, धिति फाउंडेशन, मार्मिक चेतना, दीन मानवता, ख्वाब फाउंडेशन, बोहरा समाज, फाईट यंगेस्ट जस्टीस, मारवाड़ी युवा मंच, उम्मीद किरण, आस्था, जज्बा, युथ संस्कार फाउंडेशन, आल इंडिया मुक्ति वेलफेयर, छत्रपति युवा विंग, डिवाईन ह्युमिनीटी, विश्वाधारम, श्रृति निशुल्क सिलाई सेंटर, एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थी शामिल रहे।
छोटे तस्कर को पकड़कर पुलिस लूट रही झूठी वाहवाही
इधर, थानेदार और उनके मातहत पुलिसकर्मी छोटे तस्कर को पकड़कर झूठी वाहवाही लूट रहे हैं। शहर के निचली बस्ती जैसे जरहाभाठा, मिनी बस्ती, मगरपारा, मिनीमाता नगर, तोरवा के शंकर नगर, लिंगियाडीह, ईमलीभाठा, बंधवापारा सहित कई इलाके हैं, जहां नशे का सामान बेचने वाले तस्कर सक्रिय रहते हैं। पुलिस इन इलाकों में छोटे तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। लेकिन, उन्हें नशे का सामान उपलब्ध कराने वाले बड़े तस्करों पुलिस की पकड़ से दूर हैं। कोनी, सकरी, कोतवाली और सिरगिट्टी पुलिस छोटी-छोटी कार्रवाई कर थानों में आंकड़े गिना रहे हैं।
बार और होटलों में खुलेआम चल रहा हुक्का
इधर, शहर के बड़े होटलों में हुक्का बार बड़े पैमाने पर चल रहा है। होटल संचालक और मैनेजर बेखौफ होकर युवक-युवतियों को हुक्का परोस रहे हैं और व्यापार विहार सहित अन्य जगहों से हुक्का पाट और फ्लेवर ले रहे हैं। सोमवार को तारबाहर पुलिस ने व्यापार विहार के गोवर्धन पान मसाला दुकान में दबिश दी, जहां 260 तंबाकू फ्लेवर, 15 हुक्का सेट, 130 हुक्का पाट बेस, 40 चिलम, सिल्वर पेपर, चिमटी और हुक्का पाइप बरामद किया है। मामले में पुलिस ने दुकान संचालक सुनील कृपलानी (26) के खिलाफ कार्रवाई की है।