जशपुर। छत्तीसगढ़-झारखण्ड की सीमा पर स्थित मवेशी तस्करी का बड़े केंद्र साईंटांगरटोली गांव में पुलिस ने अलसुबह दबिश दी. 125 पुलिसकर्मियों की 5 टीमों ने छापामार कार्रवाई में गांव में तस्करी के लिए रखे 35 गौवंश को छुड़ाया. वहीं आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया.
एसपी शशिमोहन सिंह पुलिसकर्मियों की पांच टीमों को लेकर साईंटांगरटोली गांव में सुबह 4 बजे से दबिश दी. इसके पहले मवेशी तस्करों की नींद खुलती, पुलिस ने अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तस्करी के लिए कैद कर रखे गए 35 गौवंशों को छुड़ाया. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त होने वाले 14 वाहनों को जब्त किया. इसके साथ मवेशी तस्करी में संलिप्त आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया.
बता दें कि एसपी शशिमोहन सिंह की अगुवाई में जशपुर पुलिस जिले में गौवंश की तस्करी पर लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते 3 महीने में 375 गौवंशों को तस्करों से छुड़ाया गया है. पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहने की बात कही है. पुलिस की कार्रवाई से मवेशी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.