बिलासपुर: ट्रेन में थानेदार की पिस्टल चोरी: MP में हाथ साफ, CG में FIR, शातिर बदमाश वर्दी, टोपी और ले उड़े कारतूस, ‘नींद’ ने उड़ा दी साहब की नींद…
बिलासपुर। उत्तर प्रदेश से चोरी की जांच कर लौट रहे टीआई खुद चोरों का शिकार हो गए. चलती ट्रेन से पिस्टल, कारतूस और वर्दी पार हो गया. टीआई दो पुलिसकर्मियों के साथ सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से लौट रहे थे, तभी अनूपपुर के और जैतहरी के आसपास बैग को शातिर चोर ले उड़ा.
टीआई की शिकायत पर GRP ने केस दर्ज कर लिया है. ओडिशा के बलांगीर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मुरसीपाथी निवासी शरूबाबू छत्रिया 46 वर्षीय पुलिस विभाग में निरीक्षक है. ओडिशा के संबलपुर थाने में थानेदार शरूबाबू तैनात हैं.
टीआई समेत दो आरक्षक दिलेश्वर प्रधान और मिनकेतन घरुआ लखीमपुर खीरी गए थे. 28 फरवरी को सारनाथ एक्सप्रेस से प्रयागराज से बिलासपुर आने को निकले थे.
टीआई और दोनों आरक्षक एससी-2 कोच में सवार थे, सीट नम्बर 66 उन्हें एलॉट हुआ था. बैग में वर्दी, टोपी, 9MM पिस्टल और 14 राउंड कारतूस को डिब्बे में रखा था.
बताया जा रहा है कि रात में सभी सो गए और सुबह जब उठे तो बैग गायब मिला. तब ट्रैन पेंड्रा स्टेशन पहुंची थी, उनके बैग की चोरी अनूपपुर और जैतहरी स्टेशन के बीच हुई है. मामले की जांच जारी है.