छत्तीसगढ़

पुलिस ने की कार्रवाई: जगदलपुर से 4.20 लाख का गांजा लेकर जा रहे थे बिहार, 2 महिला समेत 4 गिरफ्तार

नशे के सामान बस में लेकर दूसरे प्रांतों तक तस्कर पहुंच रहे हैं। इसका खुलासा गुरुवार को उस समय हुआ, जब प्रतीक्षा बस स्टैंड में जगदलपुर से पहुंची एक बस में दबिश देकर पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा और तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 4 लाख 20 हजार रुपए कीमती 28 किलो गांजा मिला।

ये जगदलपुर से बस में गांजा लेकर अंबिकापुर पहुंचे थे और बिहार के सिवान जिले तक जाने की तैयारी थी, लेकिन बीच में ही ये पकड़े गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में शामिल दोनों युवतियां सोनी खातून और नीरा परवीन पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली हैं, जबकि दोनों युवक नितिश कुमार व बिहारी कुमार बिहार के सिवान जिले के निवासी हैं। सभी सिवान में रहकर एक आर्केस्ट्रा में काम करते थे। आरोपियों के अनुसार ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में ये गांजे की तस्करी में शामिल हुए थे।

मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि जगदलपुर से बस में अंबिकापुर पहुंचने के बाद सभी आरोपी बस स्टैंड में उतरकर दूसरे बस में जाने की तैयारी में थे। इसी बीच मुखबिर से पता चला और पकड़कर पूछताछ की गई। इनके पास रहे बैग की तलाशी ली गई, तो उसके अंदर से छोटे-छोट पैकेट में 28 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत 4 लाख 20 हजार के आसपास है।

7 दिन में 93 किलो गांजा जब्त, मेन सप्लायर आजाद

नवा बिहान के तहत पुलिस नशे के खिलाफ कार्रवाई कर नशे के कारोबारियों को पकड़ रही है, लेकिन इसमें सिर्फ पैडलर ही उनके हाथ लग रहे हैं। मेन सप्लायरों तक पुलिस अब तक नहीं पहुंच पा रही है। इससे नशे का नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त नहीं हो रहा और मेन सप्लायर दूसरे लोगों को शामिल कर दोबारा इसे चालू कर देते हैं।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button