देश
Pulwama Accident : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 लोगों की मौत, कई अन्य लोग हुए घायल
Pulwama Accident : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शनिवार सुबह जिले के अवंतीपोरा इलाके में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य यात्री घायल हो गए हैं। यात्रियों इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी यात्री बिहार के रहने वाले हैं। यह दर्दनाक हादसा पुलवामा के नेशनल हाईवे-44 में झेलम ब्रिज के पास हुआ है। राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस यात्रियों को लेकर जा रही थी तभी बस पलट गई।