छत्तीसगढ़
Raigarh News: 15 बुजुर्गो को प्रदाय किया गया वॉकिंग स्टीक
रायगढ़ टॉप न्यूज 31 मार्च 2023। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रायगढ़ शहरी क्षेत्र में संचालित वृद्धा आश्रमों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों एवं अन्य स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से चिन्हित किये गये बुजुर्गो को वॉकिंग स्टीक का वितरण किया जाता है। इसी कड़ी में आज 15 चिन्हित बुजुर्गो को बेहतर चलने में मदद हेतु वॉकिंग स्टीक का वितरण शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा में किया गया। इस मौके पर महापौर श्रीमती जानकी काटजू, वार्ड पार्षद श्रीमती ईष कृपा, सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्री प्रभूदत्ता बस्तिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.काकोली पटनायक, फिजियो थेरेपिस्ट सुश्री भावना साहू एवं शहरी स्वास्थ्य केन्द्र के अन्य स्टॉफ एवं मितानिन उपस्थित थे।