Raigarh News: नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड में 52वॉ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न
रायगढ़, 10 मार्च2023/ नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड में 52वॉराष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आरंभ संयंत्र केडायरेक्टर एवं प्लांट हेड श्री एसएस राठी जी की उपस्थिति में विश्वकर्मा भगवान की पूजाराष्ट्रीय सुरक्षा ध्वज ध्वजारोहण एवं सुरक्षा शपथ के साथ किया गया।इस अवसर पर संयंत्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में श्री एस.एस.राठी जी ने अपने उद्बोधन में कहाकी देश के लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरुकता करने के उद्देश्य से हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। सुरक्षा हमारी प्रथम प्राथमिकता है एवं जीरो हार्म हमारा लक्ष्य हैक्योंकि जीवन अमूल्य है इसलिए सभी सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपने कार्य का संपादन किया जाना चाहिए यहहम सभी की जिम्मेदारी हैसुरक्षा से जुड़ी छोटी-छोटी सावधानियों को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना कर इस लक्ष्य को हासिल करने में सभी अपना सहयोग प्रदान करेंगे और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
इसके पश्चात सुबह 8ः00 बजे संयंत्र के डायरेक्टर एवं प्लांट के नेतृत्व में सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई इसमें संयंत्र के अधिकारी कर्मचारी एवं श्रमिकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया जिसमे डायरेक्टर एवं प्लांट हेड श्री एस.एस.राठी जी के द्वारा सुरक्षा रैली में स्वयं सुरक्षा बैनर लेकर आगे बढते हुए सुरक्षा के प्रति सजगता एवं निष्ठा का परिचय दिया।रैली के समापन में श्री एसएस राठी जी ने जीवन के हर पहलू में सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देशों के पालन को अपनी जिम्मेदारी समझ कर इसे अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। कार्यक्रम मेंं सभी विभागाध्यक्ष एवं विभागीय सेफ्टी आॅफिसर्स सहित सैकडो कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 04 मार्च से 10 मार्चतक नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड तराईमाल संयंत्र में सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं प्रचार प्रसार करने के लिएबड़े पैमाने परकर्मचारियों, अधिकारियों एवं संविदा श्रमिकों तथा बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसदौरानअग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण, ड्रांइगप्रतियोगिता, क्विजप्रतियोगिता, स्लोगनप्रतियोगिता, फायर ड्रिल,चित्रकला प्रतियोगिताइत्यादि का आयोजन किया गया।
सुरक्षा सप्ताह का समापन दिनांक 10 मार्च को संयंत्रके डायरेक्टर एवं प्लांट हेड श्री एस एस राठी जी की अध्यक्षता में सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर किया गया।उक्त कार्यक्रम मेंविभागप्रमुखएम एल साहू,शरद श्रीवास्तव,मुकेश शर्मा,केके जांगीर,अभय खंडेलवाल,राजेन्द्र राही,अजयशर्मासहित कई अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आभिनेश केवट, दीपनारायण सिंह, बिक्रम तिवारी सहित सुरक्षा विभाग के सभी सदस्यों का योगदान रहा।