Raigarh News: प्रेम संबंध बनाकर युवती का शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार
अंतरंग संबंधों के फोटो, विडियो वायरल करने की धमकी पर चुप रही युवती, अंतत: दर्ज करायी रिपोर्ट
रायगढ़ । थाना पुसौर में कल स्थानीय युवती द्वारा दिग्विजय खडिया (29 साल) के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण तथा रिपोर्ट करने पर दोनों के बीच के अंतरंग तस्वीरों, विडियों को वायरल करने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
पीड़ित युवती बताई कि करीब 05 साल पहले दिग्विजय खडिया से प्रेम संबंध था । इस दौरान दिग्विजय खडिया शादी का विश्वास दिलाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया । दोनों की तस्वीरें दिग्विजय अपने मोबाइल में लिया । वर्ष 2020 में दिग्विजय खंडिया धोखे में रखकर दूसरी लड़की से विवाह कर लिया। उसके बाद उससे बातचीत बंद कर दी । दोनों के साथ लिये गये फोटो को वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस साल फरवरी माह में विवाह तय हुआ जिसकी जानकारी दिग्विजय को होने पर फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करते तय शादी तोड़वा दिया । युवती के रिपोर्ट पर आरोपी पर धारा 376, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी दिग्विजय खड़िया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।