Raigarh News: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रायगढ़ का होली मिलन समारोह संपन्न
रायगढ़। शनिवार 4 तारीख रामबाग में, होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समिति की अध्यक्ष वंदना रतेरिया ,सचिव रिंकी अग्रवाल ने बताया कि, होली का त्यौहार, अपने आप में ही एक ऐसा त्यौहार है, जिसमें हर कोई अपने गिले-शिकवे को भूल कर आपस में एक दूसरे को रंग लगाते हैं ,गले मिलते हैं खूब धूमधाम से यह त्यौहार मनाते हैं।समिति के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, रंग-बिरंगे परिधान में आये सदस्य की ख़ूबसूरती देखते ही बनती थी उसके ऊपर गुलाल के रंग । सब ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और मनोरंजन गेम और हाउजी खेला और मज़ेदार नास्ते का लुफ्त उठाया ।
जिसमें कई बहने उपस्थित रही अध्यक्ष वंदना रतेरिया सचिव रिंकी अग्रवाल कोषाध्यक्ष मीनू निगानिया उपाध्यक्ष शोभा अग्रवाल उपाध्यक्ष वंदना बंसल राष्ट्रीय संबंध समन्वय प्रमुख सुधा अग्रवाल पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ललिता सांवरिया पूर्व अध्यक्षाए (पुष्पा रतेरिया, सुमन सांवरिया ,किरण अग्रवाल, बबीता रतेरिया, अनीता अग्रवाल, ललिता गोयल) प्रांतीय महिला सशक्तिकरण रीना बापोडिया, एवं सुभद्रा अग्रवाल ,शशि अग्रवाल, संतोष गर्ग, लक्ष्मी अग्रवाल, रश्मि गोयल ,पूनम अग्रवाल, रेनू गोयल, विनीता अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, श्यामा तायल, पुष्पा अग्रवाल,रेखा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल ,ममता अग्रवाल, निर्मला डालमिया , शशि अग्रवाल,तृप्ति अग्रवाल ,यह समस्त बहनें उपस्थित रही।