छत्तीसगढ़

Raigarh News: नेतनागर में नहर निर्माण कार्य को लेकर कलेक्टर ने विधायक की उपस्थिति में किसानों की ली बैठक

पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बैठक, एसडीएम, एडिशनल एसपी, सीएसपी भी रहे मौजूद
बैठक में क्या समझौता हुआ, कलेक्टर, विधायक व किसान ने क्या कहा पढ़ें पूरी खबर

रायगढ़ टॉप न्यूज 12 मार्च। जिले की पुसौर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नेतनागर में केलो परियोजना के नहर निर्माण कार्य को लेकर चल रहे विवाद को लेकर आज शाम 4 बजे कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आपात बैठक बुलाई। पुलिस कंट्रोल रूम में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति में नेतनागर में नहर निर्माण को लेकर विरोध कर रहे किसानों की बैठ ली और उनकी समस्या सुनी।


बैठक के बाद कलेक्टर ने मीडिया से बात चीत करते हुए कहा कि केलो परियोजना रायगढ़ की बहुत ही महत्वकांक्षी सिंचाई परियोजना है और इसके बन जाने से रायगढ़ जिले के 167 गांव और सक्ति जिले के 8 गांव में लगभग 22 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की सुविधा मिलेगी। और इसके बन जाने से सिंचाई के साथ साथ जो पेय जल की समस्या है उसका निपटारा हो पायेगा। दिसंबर 2023 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और इस परियोजना में केन्द्र और राज्य सरकार को मिला कर लगभग 900 करोड़ रूपए से अधिक खर्च होना है। उन्होंने कहा कि नेतनागर की जहां तक बात है यहां पर महत्वपूर्ण जंक्शन है यहां पर यदि नहर बन जाती है उससे लगभग 860 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की सुविधा आरंभ हो जाएगी। यहां पर 1.6 किमी जो रेडियेश है उसपर नहर बननी है और इसके संबंध में भू-अर्जन आदि की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है मुआवजा भी निर्धारित है ओ किसानों को देने के लिए हम तैयार हैं यहां कल से काम चल रहा था आज कुछ विवाद की स्थिति बनी किसानों की कुछ समस्याएं थी उसके बारे में एसडीएम वहां पर थे वहां चर्चा हुई उनका आग्रह था कि जिला स्तर पर भी बात हो तो किसानों को यहां पर बुलाए थे विधायक जी भी साथ थे उनसे विस्तार से प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा हुई है। और जो उनकी जायज मांगे हैं और न्यायोचित मांग है उसको पूरा करने के लिए प्रशासन तैयार है चूंकि एस समय सीमा में इस प्रोजेक्ट को पूरा होना है इस लिए उनसे आग्रह भी किया है काम को मत रोकिए और काम बदस्तूर जारी रहेगा।

वहीं रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि केलो परियोजना के अंतर्गत नहर का निर्माण हो रहा है जो हमारे जिले के अंतिम छोर तक जाएगी। नेतनागर गांव से होकर भी नहर जा रही है नेतनागर गांव में कई लोगों को तकलीफ था कि रेल लाइन तक यह काम रूक जाएगी आगे पानी पहुंच नहीं पायेगी। इसी बात को लेकर आज कलेक्टर महोदय और किसानों के साथ बैठक रखी गई थी। इसमें सहमति यह बनी है कि पीछे छोर से काम चालू करेंगे ऊधर से इधर काम करते आयेंगे उनका कुछ मुआवजे की बात भी थी उसपर भी कलेक्टर साहब सहयोग करने की बात कहे हैं।

वहीं किसान कांग्रेस के नेता लल्लू सिंह ने कहा कि जिस रेल लाइन के पुल को लेकर हम लोगों में जो भ्रम है उस रेल लाइन को पार कर नहर निर्माण का कार्य शुरू करते हुए इधर आये इस बात पर सहमित बनी है उधर से आने से आपत्ति नहीं है। वहीं कुछ किसान व ग्रामीण इस समझौते को मानने को तैयार नहीं है।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button