Raigarh News: अवैध प्लाटिंग पर चला निगम का बुलडोजर… निगम ने हटाई बाउंड्रीवाॅल, 4 निर्माणाधीन घर तोड़े
तहसील, नजूल विभाग और नगर निगम की ज्वाइंट टीम ने शहर के विनोबा नगर में की कार्रवाई
रायगढ़. गुरुवार को तहसील, नजूल विभाग और नगर निगम ज्वाइंट टीम ने शहर के विनोबा नगर में तालाब मद जमीन पर कब्जा करके वहां खरीद-ब्रिक्री का काम चल रहा था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों संरक्षण में किया जा रहा था। लगातार शिकायत आने के बाद 8 जगहों पर बाउंड्रीवाल और 4 निर्माणाधीन मकान और 4 बाउंड्रीवाल तोड़ी है।
प्लाट्स के लिए की गई मार्किंग को भी हटाया है। वार्ड 25 में सरकारी जमीन पर कॉलोनी, अवैध प्लाटिंग की शिकायतें लगातार सामने आती रही हैं। कार्रवाई के बाद स्थानीय पार्षद सपना सिदार इस कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को तहसील कार्यालय पहुंच गई। बिना कोई नोटिस और जानकारी के तोड़फोड़ की बात कही । अफसरों ने उनका ज्ञापन ले कर उन्हें वापस भेज दिया।
बाउंड्रीवाॅल और 4 मकानों पर चला बुलडोजर: अवैध प्लाटिंग कर 3 लोगों द्वारा मकान बनाए जा चुके थे। 2 मकान निर्माणाधीन थे। घरों में ताले लगे थे। 4 लोगों ने बाउंड्रीवाल बना कर काम किया जा रहा था । सभी को तोड़ा गया है। आरआई, पटवारियों ने बताया कि वहां पर छोटे हिस्से में चूना डाल कर प्लाटिंग करने काम भी 6 लोगों द्वारा किया जा रहा था । तहसीलदार लोमस मिरी ने बताया कि काम अज्ञात लोगों द्वारा किया जा रहा था । इसे कौन कर रहा था, वह अभी तक पता नहीं चल सका है ।
अवैध प्लाटिंग को जनप्रतिनिधियों का सरंक्षण
इस जमीन पर अवैध कब्जा कराने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी बताई जा रही है। जनप्रतिनिधियों के सरंक्षण में ही यहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर खरीद ब्रिक्री का काम चल रहा था । राजस्व अफसरों के मुताबिक जिस जमीन पर कब्जा मिला है । वह तालाब मद की है, इस पर किसी तरह का कब्जा या आबंटन नहीं किया जा सकता है। ऐसे मेंअवैध तरीके से वहां पर काम किया जा रहा था, नजूल विभाग को शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है । इधर विनोबा नगर के पास कौहाकुंडा इलाके में भी इसी तरह अवैध निर्माण का काम चल रहा है।
विनोबा नगर की विवादित जमीन का सीमांकन होगा अब
गुरुवार को विनोबा नगर में कार्रवाई के बाद सीमांकन कराने के निर्देश प्रशासनिक अफसरों ने दिए है । दरअसल वहां पर करीब 14 एकड़ की जमीन जो तालाब की है, उसे टुकड़े करके बेचे जाने की बात सामने आई है । राजस्व विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक वहां पर चूना लगा करके छोटे छोटे प्लाटिंग कर बेचा जा रहा था। उसे कई लोगों ने अपनी जमीन ले रखी थी । यह इलाका नजूल शीट में आता है, नजूल अधिकारी पूरे जमीन का सीमांकन कराने के लिए कहा है । तहसील और नजूल विभाग दोनो के संयुक्त टीम सीमांकन करेगी। शुक्रवार को नोटशीट आगे बढ़ा दी गई, अगले हफ्ते सीमांकन कराया जाएगा ।