छत्तीसगढ़
37 हजार चेहरों पर छाई मुस्कान: CM बघेल के बटन दबाते ही घनघना उठे चिटफंड निवेशकों के फोन, अब तक लौटाई गई 30 करोड़ की राशि, 655 आरोपी भी गिरफ्तार
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अनियमित वित्तीय कंपनियों (चिटफण्ड कंपनियों) एवं उनके संचालकों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर अनयिमित वित्तीय कंपनियों (चिटफण्ड कंपनियों) के संचालन को राज्य में पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है. चिटफंड कंपनियों की नीलामी से प्राप्त राशि 30 करोड़ रूपये, 37 हजार 325 निवेशकों को वापस लौटाई जा चुकी है.