युवा श्यामप्रेमियो द्वारा 1 जनवरी से शुरू की गई निःशुल्क भोजन व्यवस्था लगातार 2 माह से प्रतिदिन जारी
रायगढ़ 11 मार्च 2023। फाल्गुन के पावन अवसर पर होली की संध्या गांधी गंज श्री राम मंदिर परिसर में श्री श्याम रसोई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों ने हिस्सा लिया। जनहित में नगर में युवा श्यामप्रेमियो द्वारा 1 जनवरी को श्री श्याम रसोई की शुरूवार की थी प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रसोई में निःशुल्क भोजन प्रसाद वितरण होता है। दो माह से अधिक हो गए यह रसोई लगातार चालू है। रोज निःशुल्क भोजन के इस सेवा कार्य की पूरे प्रदेश में चर्चा है। सभी ओर इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।