Raigarh News: पैन कार्ड, आधार से लिंकिंग की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023, आयकर अधिवक्ता मनोज मिरानिया ने कहा पैन कार्ड धारकों से 31 मार्च, 2023 के पूर्व पैन आधार लिंकिंग करा लें
रायगढ़ टॉप न्यूज 4 मार्च। पैन कार्ड और आधार कार्ड की उपयोगिता से आज कोई भी अनजान नहीं है. बैंक खाता खोलने, शेयर या मुचवल फंड, एल.आई.सी. में निवेश, या अन्य किसी भी आर्थिक व्यव्हार में पैन कार्ड की बेहद आवश्यकता है. आयकर विभाग ने सबसे पहले 1 जुलाई 2017 से पैन नंबर को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य किया था. पैन आधार लिंक करने की डेड लाईन बार बार बढ़ाते बढ़ाते 31 मार्च 2022 की गई और कहा गया कि इसके बाद जो पैन कार्ड और आधार से लिंक नहीं होंगे वो निष्क्रिय कर दिए जायेंगे.
एक अनुमान के अनुसार हमारे देश में करीब 61 करोड पैन धारक हैं, जिसमे से 48 करोड़ लोगों ने पैन आधार लिंक करवा रखा है. रिटर्न भरने वालों की संख्या 8 करोड़ के करीब है. अभी 13 करोड़ लोगों का पैन आधार लिंकिंग बाकी है. शुरू में पैन आधार लिंकिंग निशुल्क था, बाद में आयकर विभाग ने 1 अप्रैल 2022 से 3 माह तक 500 रुपये की पेनल्टी और इसके बाद 1,000 की पेनल्टी निर्धारित की है. आज की तारीख में 1,000 रुपये की पेनल्टी पटाने के बाद पैन आधार से लिंक हो रहा है.
1,000 रुपये की पेनल्टी के साथ पैन आधार लिंकिंग की अंतिम तारीख 31 मार्च, 2023 निश्चित की गई है, इसके बाद पैन निष्क्रिय कर दिए जायेंगे. ऐसे पैन से आयकर रिटर्न नहीं भरे जा सकेगे, कोई रिफंड नहीं मिल पायेगा, टीडीएस दुगुने दर पर किया जायेगा. सभी जगह जहाँ पैन आवश्यक है वे शून्य हो जायेंगे. आयकर अधिवक्ता मनोज मिरानिया ने उपरोक्त जानकारी देते हुआ ऐसे पैन कार्ड धारकों से 31 मार्च, 2023 के पूर्व पैन आधार लिंकिंग करने की बात कही है.