छत्तीसगढ़

Raigarh News: ओजस योग मंदिर ने मनाया सुनील लेंध्रा का जन्मदिन, दस दिवसीय योग शिविर में पहुंचे सुनील लेंध्रा

रायगढ़। अग्रोहा भवन में चल रहे निःशुल्क दस दिवसीय योग शिविर में आज यूथ आइकॉन सुनील लेंध्रा के जन्मदिन हवन का आयोजन किया गया l इज दौरान सुनील लेंध्रा भी यज्ञ में शामिल हुए l ओजस योग मंदिर के संस्थापक संजय अग्रवाल एवम उनकी सुपुत्री श्रेया अग्रवाल आशीर्वाद होटल के विनोद अग्रवाल ने सुनील लेंध्रा को जन्मदिवस की बधाई देते हुए श्री फल दिया l
संस्था ने उनके जन्मदिन के अवसर पर आयोजित यज्ञ के दौरान भगवान से उनके सुख शांति समृद्धि स्वास्थ्य की कामना भी की l

संजय अग्रवाल ने कहा योग सेवा कार्यों को घर घर पहुंचाने में सुनील लेंध्रा का सराहनीय योगदान रहा है l सुनील लेंध्रा के नियमित योग करने की जानकारी देते हुए सुनील के सामाजिक योगदान को भी अविस्मरणीय एवम अदभुत बताया l अपने जन्मदिन के दिन सुनील लेंध्रा ने भी शहर वासियों से नियमित योग करने का अनुरोध करते हुए कहा योग दिनचर्या में शामिल होना चाहिए स्वयं को स्वस्थ रखना सबसे बढ़ी चुनौती है l उन्होंने स्वयं नियमित योग करने की जानकारी भी दी l संस्था द्वारा योग के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा संस्था पिछले दो दशकों से योग के प्रसार प्रचार के लिए सतत प्रयत्नशील है l योग से ऊर्जा का संचार होता है साथ साथ समाज राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित होती है l अग्रोहा भवन में चल रहे दस दिवसीय योग शिविर का आज चौथा दिन रहा जिसमे सैकड़ों यूवाओ महिलाओ बच्चो की भागीदारी रही l

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button