Raigarh News: अंधविश्वास के चक्कर में प्रकाश यादव ने लगाई फांसी, शहर के बैकुंठपुर इलाके का मामला
रायगढ़ टॉप न्यूज 5 मार्च। शहर के रामलीला मैदान में नाश्ता सामान का ठेला लगाने वाले एक फुटकर व्यापारी ने अंधविश्वास के चक्कर में फांसी लगाते हुए मौत को ही गले लगा लिया। कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह शहर के बैकुंठपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब रामलीला मैदान में पार्षद श्रीमती अनुपमा शाखा यादव के निवास स्थान के समीप रहने वाले प्रकाश यादव आत्मज स्व. नारद राम (47 वर्ष) की लाश उसके घर के म्यांर में बंधे साड़ी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में झूलती पाई गई।
ऐसे में बदहवास परिजनों ने घटना की सूचना सिटी कोतवाली में दी तो हरकत में आई पुलिस ने शव को नीचे उतारते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। वर्दीधारियों ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि अपने घर के पास रामलीला मैदान में बड़ा-समोसे बेचने के लिये ठेला लगाने वाला प्रकाश नशे से दूर रहते हुए किसी वैद्य के कहने पर पूजा पाठ में अधिक ध्यान देने लगा था। यही नहीं, प्रकाश अपनी पत्नी का भी वैद्य से झाड़फूंक कराते हुए अंधविश्वास के चक्कर में इस कदर उलझ चुका था कि उसकी मानसिक हालत अध्यात्म की ओर होने लगी थी।
प्रकाश में हुए इस बदलाव को देख परिजन भी हैरान थे। शुक्रवार रात लगभग साढ़े 11 बजे तक परिवार के साथ बातें करने वाला प्रकाश घर के नीचे टीवी रूम में सोया तो घरेलू सदस्य ऊपर कमरे में चले गए। फिर रात में प्रकाश को न जाने क्या सूझा कि उसने साड़ी से फांसी लगाते हुए खुदकुशी कर ली। बहरहाल, कोतवली पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुटी है।