Raigarh News: रानी चौहान बनी पुनः रायगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.नेटटा छत्तीसगढ़ प्रभारी सुनीता सहरावत एवं प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी ने महिला संगठन की मजबूती हेतु की महत्वपूर्ण बैठक
रायगढ़। राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.नेटटा एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सुनीता सहरावत और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस फूलों देवी नेताम की उपस्थिति में रानी चौहान को संगठन के प्रति कार्यशैली को देखते हुए एक बार पुनः रायगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया ।
राजीव भवन रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.नेटटा एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सुनीता सहरावत और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस फूलों देवी नेताम उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम नवनियुक्त जिलाध्यक्षो को शपथ ग्रहण करवाया गया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा बधाई दिया गया इसी क्रम में रायगढ़ जिला अध्यक्ष की भी नियुक्ति उनके कार्यशैली और सक्रियता को देखते हुए दूसरी बार महिला कांग्रेस रायगढ़ हेतु रानी चौहान को महिला संगठन में अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई ।
रानी चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी,प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस छत्तीसगढ़ का हम सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षो ने आभार व्यक्त किया इसके बाद आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया,सभी जिलाध्यक्ष को अपने विधानसभा में दौरा करने के लिए कहा गया है आने वाले समय में कवर्धा मे जिला अध्यक्षों की आगामी चुनाव को देखते हुए ट्रेनिंग रखी गई है जिसमें सभी जिला अध्यक्षों को आवश्यक रूप से उपस्थित होना बताया गया है।