Raigarh News: इन्द्रधनुषी छटा से सराबोर हुआ ओ. पी. जिंदल स्कूल का प्रांगण
कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा इस वर्ष बेहद खूबसूरत रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत ‘आरोहण’ का मंचन किया
रायगढ़ 12 मार्च। ओ. पी. जिंदल विद्यालय प्रांगण में दिनांक 11.03.2023, शनिवार को कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा इस वर्ष बेहद खूबसूरत रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत ‘आरोहण’ का मंचन किया गया। इन्द्रधनुषी छटा से सराबोर इस मनमोहक कार्यक्रम का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री रजनीश श्रीवास्तव जी (माननीय जिला न्यायाधीश), श्रीमती श्रीवास्तव, श्रीमती अर्चना त्रिवेदी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। स्वागत गीत के पश्चात् विद्यालय के प्राचार्य आर. के. त्रिवेदी ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं पालकों का हार्दिक स्वागत करते हुए वर्षभर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया । इसी क्रम में प्राथमिक विभाग की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती प्रीति कलिता आचार्या द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
अनुभवी शिक्षकों के कुशल निर्देशन में छोटे-छोटे बच्चों ने भी जी तोड़ मेहनत कर सम्पूर्ण कार्यक्रम को एक अनोखा रुप प्रदान किया था। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष की तरह कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक के लगभग 630 विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम आरोहण में इन्द्रधनुषी रंगों की अनूठी छटा को बिखेरते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। ‘‘मीलों हम आ गए, मीलों हमें जाना है…….‘‘ कुछ इस तरह से कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई। उत्कर्ष-उजाले की ओर कार्यक्रम के माध्यम से नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की गई। भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए विभिन्न राज्यों के पारंपरिक एवं लोकनृत्यों को ‘सुरभित संस्कृति’ द्वारा दर्शाया गया। प्रकृति के पांच तत्वों को शास्त्रीय नृत्य कत्थक के द्वारा बेहद ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया। आम व्यक्ति के जीवन में योग के महत्व को दर्शाया कार्यक्रम ‘वी आर द वल्र्ड’ द्वारा। ‘लोकधुन-मोर भुइयां के ताल‘ पंथी नृत्य एवं अंततः ‘राष्ट्र अभिमान तिरंगा-हर घर तिरंगा, हर दिन तिरंगा‘ की प्रेरणा से प्रेरित कार्यक्रम ने तो समां ही बांध दिया।
श्री रजनीश श्रीवास्तव जी (माननीय जिला न्यायाधीश) ने अपने उद्बोधन में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति को देखते हुए सम्पूर्ण कार्यक्रम एवं समस्त प्रशिक्षकों, शिक्षकों एवं प्राचार्य को इस सम्पूर्ण कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
आर. के. त्रिवेदी
प्राचार्य