छत्तीसगढ़
RAIPUR BREAKING: डीजल टैंक ट्रक में घुसी बाइक, युवक की मौत
रायपुर: जिले में आज सुबह बड़ा हादसा हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरंग पारागांव Arang Paragaon के पास अभी एक मोटर साइकिल डीजल टैंक ट्रक में घुस जाने से घटना स्थल पर युवक की मौत हो गई। शव को तत्काल सीएचसी आरंग भेजा गया। भीड़ को हटाकर बाधित यातायात को चालू कराया गया है।