रायपुर धोखे का धंधाः RBP एनर्जी के साथ 91 लाख 81 हजार की धोखाधड़ी, GM ने रामेट सॉल्यूशन पर घपलेबाजी के लगाए आरोप, जांच में जुटी पुलिस…
रायपुर. आर.बी.पी एनर्जी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के जी.एम सिद्धार्थ सिंह परिहार ने अपने सहयोगी फर्म रामेट सॉल्यूशन के खिलाफ 91 लाख 81 हजार की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. जीएम की शिकायत के अनुसार, सहयोगी कंपनी ने पूरा काम करवाने के बाद बकाया राशि का गबन कर लिया है. हालांकि, पुलिस मामले की शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आर.बी.पी एनर्जी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के जी.एम सिद्धार्थ सिंह परिहार ने 91 लाख 81 हजार की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, आर.बी.पी एनर्जी कंपनी की सहयोगी फर्म रामेट सॉल्यूशन द्वारा सरकार की सौर सुजला योजना के तहत कार्य दिया गया था. लेकिन कंपनी का काम पूरा कराने के बाद उसे बाकी राशि ना देकर धोखाधड़ी की है. इतना ही नही अरोपियों ने राशि का उपयोग अपनी फर्म में कर लिया.
छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में सौर ऊर्जा के लिए सोलर एनर्जी पंप लगाने का काम संबंधित कंपनी को दिया था. जिसके बाद रोमेट सॉल्यूशन के डायरेक्टरो न संपर्क कर, बस्तर और नारायणपुर जिले में सोलर एनर्जी पंप लगाने का काम सौंपा था. संबंधित कंपनी ने बातचीत के अनुसार तय समय पर काम पूरा कर दिया. जिसके बाद कहा गया कि, शासन से बिल क्लियर होने पर पूरा पैसा दिया जाएगा. लेकिन आज तक कंपनी को संबंधित काम का पैसा नहीं दिया गया है.
आजाद चौक थाना प्रभारी नितेश ठाकुर ने बताया कि, प्रार्थी की शिकायत पर धोखाधड़ी की धारा 420 और 120 B के तहत अपराध दर्ज किया गया है. अरोपियों की तलाश की जा रही है. संबंधित कंपनी का ऑफिस, आरोपियों के घर एवं मोबाइल नंबर ट्रेस किए जा रहें है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.