रायपुर: हत्या, षड्यंत्र और सियासतः भाजपा नेता की हत्या पर पूर्व CM डॉ रमन ने उठाए सवाल, कहा- ये हत्या मिलीभगत है, इसके राजनीतिक मायने निकाले जा सकते हैं…
रायपुर. नारायणपुर में भाजपा नेता की हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. रमन सिंह ने कहा, एक महीने में तीसरे भाजपा नेता की हत्या हुई है. इस हत्या के राजनीतिक मायने निकाले जा सकते हैं. ये हत्या मिलीभगत है. कांग्रेस और कांग्रेस की सरकार फेल है. इस प्रकार की घटना रोकी जाए.
आगे डॉ रमन सिंह ने कहा, बस्तर में लगातार घटनाओं का दौर चल रहा है. भाजपा नेता के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. 1 महीने में तीसरी हत्या भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की हुई है. सबसे पहले जगदलपुर के जिला मंत्री बुधराम की हत्या हुई, फिर बीजापुर के उसूर ब्लाक के नीलकंठ ककड़ेम की हत्या हुई और अब नारायणपुर जिले के सागर साहू की हत्या हुई.
डॉ रमन सिंह जगदलपुर के लिए रवाना हो गए हैं. एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा के दौरान रमन सिंह ने कहा, बस्तर प्रवास लोकसभा संपर्क अभियान के तहत जेपी नड्डा का बस्तर लोकसभा दौरा है. मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना के बाद कार्यकर्ताओं के सम्मेलन और आमसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद नारायणपुर जाकर सागर साहू को श्रद्धांजलि देंगे.
वहीं नक्सली हमले मामले में भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि, ये राजनीतिक षड्यंत्र है. भाजपा के नेताओं को चुनचुन कर मारा जा रहा है. हथौड़ी, कुल्हाड़ी और AK47 से सीधे वार कर रहे हैं.
केदार गुप्ता ने यह भी सवाल खड़ा किया कि, भाजपा नेताओं को किसके इशारे पर मारा जा रहा है? धर्मांतरण का विरोध करने वाले आदिवासी नेता को भी मारा गया है, जिस मामले को दबा दिया गया है. बस्तर में नक्सल खून की होली खेल रहे.