रायपुर: गैस के दाम में राहत—but सिर्फ चुनिंदा लोगों के लिए! जानिए किसे मिला फायदा और कौन रह गया पीछे…

रायपुर/दिल्ली।
तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में एक बार फिर कटौती की है। आज से 19 किलो वाला सिलेंडर 51 रुपए सस्ता हो गया है। अब दिल्ली में इसकी नई कीमत ₹1,580 तय की गई है। इससे पहले 1 जुलाई को ₹58.50 और अगस्त की शुरुआत में ₹33.50 की कटौती की गई थी।
पिछले कुछ महीनों में सिलेंडर की कीमतें लगातार घट रही हैं। अप्रैल में यह ₹1,762 थी, जबकि जून में ₹1,723.50। यानी कमर्शियल गैस सिलेंडर उपयोग करने वाले होटल, ढाबा और छोटे व्यवसायों को बड़ा राहत मिला है।
👉 लेकिन घरेलू उपभोक्ताओं के लिए कोई राहत नहीं दी गई है।
14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
🔍 उज्ज्वला योजना में भी बड़ा फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ₹300 प्रति सिलेंडर सब्सिडी देने की मंजूरी दी गई है।
🔹 यह सब्सिडी साल 2025-26 तक अधिकतम 9 बार (रीफिल) मिलेगी।
🔹 5 किलो सिलेंडर लेने वालों को यह सब्सिडी अनुपातिक रूप से मिलेगी।
🔹 इससे सरकार पर पड़ेगा ₹12,000 करोड़ का वित्तीय भार।
उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में हुई थी और अब तक 10.33 करोड़ कनेक्शन दिए जा चुके हैं।


