रायपुर: सदन, सियासत और सवालः कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सवालों का जवाब देने बनी रणनीति, मंत्री चौबे ने पूर्व मंत्री के बयान पर कहा- 71 बहुमत की सरकार है तो दो-दो हाथ में कौन चारों खाने चित होगा स्पष्ट है…
रायपुर. कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया है. मंत्री चौबे ने कहा, सरकार जवाब देने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. राज्यपाल के अभिभाषण में चर्चा के लिए सभी विधायकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं. बजट का साइज इस साल बड़ा रहेगा. महाअधिवेशन के सफल आयोजन के लिए सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री बघेल को बधाई दी है. साथ ही मंत्री चौबे ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के दो-दो हाथ करने वाले बयान पर पलटवार किया है.
दो-दो हाथ करने वाले अजय चंद्राकर के बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा, उस भाषा का उपयोग तो मैं नहीं कर सकता.
दो-दो हाथ हमेशा मैदान में होता है. 71 बहुमत की अगर सरकार है तो दो-दो हाथ में कौन चारों खाने चित होगा अपने आप में स्पष्ट है.
आगे उन्होंने कहा, सदन में कोई भी प्रश्न आएगा तो सरकार उसका उत्तर देगी. सदन में केवल नारेबाजी किया जाएगा तो उसका कोई उत्तर नहीं होता है. सदन के अंदर बहस का जो स्तर है उसको बनाकर रखें.
वहीं आय से अधिक संपत्ति के मामले पर पूर्व सीएम के बयान पर रविंद्र चौबे ने कहा, न्यायालय से अगर उनको मदद मिली है. तो उनको न्यायालय को धन्यवाद देना चाहिए.