राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने IBPL और खेलवारी के पोस्टर का किया विमोचन, आयोजकों को दी सफल आयोजन की शुभकामनाएं…
रायपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करने रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सांसद राजीव शुक्ला ने धरसींवा के मेहरसखा में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता आईबीपीएल और खेलवारी खेल महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया.
कार्यक्रम के आयोजक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी) के प्रदेश महामंत्री भावेश बघेल सांसद राजीव शुक्ला से मिलने पहुंचे थे. उनके साथ छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री वैभव शुक्ला भी उपस्थित रहे. सांसद राजीव शुक्ला ने क्रिकेट टूर्नामेंट तथा खेल महोत्सव के पोस्टर का विमोचन कर कहा कि, इस तरीके के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मंच मिलता है. उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी.राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला होने के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष और IPL के पूर्व चेयरमैन भी हैं.
आयोजक भावेश बघेल ने बताया कि, क्रिकेट और राजनीतिक जगत की इतनी बड़ी हस्ती से आयोजन के लिए आशीर्वाद मिलना हमारे लिए बड़े ही हर्ष की बात है. सांसद राजीव शुक्ला क्रिकेट से लंबे अरसे से जुड़े हुए हैं. उनका अनुभव और मार्गदर्शन सदैव हमारा पथ प्रशस्त करेगा.