सक्ती CRIME : लापता युवक की नदी में मिली लाश, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, जांच में जुटी पुलिस
सक्ती. जिले के सोननदी में एक युवक की लाश (Youth’s dead body found floating in the river) मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस (police) मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले ली है और जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान गणेश राम साहू के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक 27 मार्च की शाम से लापता था. परिजनों ने हत्या कर शव को नदी में फेकने की आशंका जताई है. यह मामला हसौद थाना क्षेत्र का है.
जानकरी के अनुसार, गुंजियाबोर गांव के तालाब में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने एक युवक की लाश देखी. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. मृत युवक की पहचान गणेश राम साहू उम्र 37 वर्ष निवासी गुंजियाबोर के रूप में की गई है. वह मिस्त्री का काम करता था जोकि 27 मार्च की शाम से लापता था. परिजनों ने युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट 28 मार्च को हसौद थाना में दर्ज कराई थी.