Sarangarh News: बिलाईगढ पुलिस ने छेड़छाड़ के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
सारंगढ़-बिलाईगढ़। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर, महिलाओ के विरुद्ध घटित अपराधों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिया गया, जिसके पालन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व मे फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार
प्रकरण की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 7:1:23 को पीड़िता अपने घर आंगन में काम कर रही थी तभी आरोपी बुरी नियत रखते हुए हाथ बाह पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी घटना कर फरार हो गया, पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 354 506 कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था जिसे आज दिनांक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार कर लिया आरोपी चंद्रराम निराला पिता स्व. प्रहलाद निराला उम्र 42 साल ग्राम पथरिया थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कों विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिसे मा,न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलोदाबाजार भेजा गया l
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में Asi अमृत भार्गव आर, गौतम भारती हेमंत जटवार लखन जाटवर एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा