छत्तीसगढ़

सारंगढ़: ‘शौक नहीं मजबूरी है हड़ताल करना जरूरी है’, जैसे नारे लगाकर डाक सेवा संघ ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

रायगढ़ में अखिल भारतीय डाक सेवा संघ द्वारा अपनी 7 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। डाक सेवा संघ की प्रमुख रूप से 7 मांगे हैं, जिनमें 8 घंटे का काम, पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ जोडक़र, दूसरा कमलेश चंद्र कमेटी की सभी सिफारिश को लागू करना जैसे 12,14,36, 5 लाख ग्रेजुवेटी सहित 180 दिनों की छुट्टी को आगे बढ़ाना और नगदी भुगतान करना शामिल है।

की पेंशन प्रदान करने की मांग

बता दें हड़ताल पर बैठे कर्मचारी इंकलाब- जिंदाबाद ,कर्मचारी एकता- जिंदाबाद, शौक नहीं मजबूरी है हड़ताल करना जरूरी है, जैसे नारों के साथ अपने मांगों को पूरा करने की गुहार लगा रहे हैं। इनकी मांग है कि 8 घंटे काम, पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ ,,180 दिनों की छुट्टी को आगे बढ़ना और नगदी भुगतान करना, ग्रामीण डाक सेवक की SDBS में सेवन निर्वहन लाभ तीन प्रतिशत से बढ़ाकर 10% करें और ग्रामीण डाक सेवक को पेंशन प्रदान करें।

समान कार्य के समान वेतन के सिद्धांत को लागू कर 5 घंटे का TRCA सभी भेदभाव को समाप्त कर नियमित कर्मचारियों के समान वार्षिक वेतन वृद्धि सुनिश्चित करें और शाखा डाकघरों का कार्य बढ़ाने के लिए सभी शाखा डाकघर को लैपटॉप प्रिंटर और ब्रॉडबैंड नेटवर्क प्रदान करें ‌। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि हम लगातार धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल करते आ रहे हैं, लेकिन हमारी समस्याओं पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। इसलिए अपनी जायज मांगों को लेकर आज पूर्ण रूप से कार्य बंद करके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button