छत्तीसगढ़
सरगुजा: ये शिक्षक है या हैवान ! नशे में टल्ली टीचर ने 3 बच्चों को जमकर पीटा, शरीर में दिखे क्रूरता के निशान, FIR दर्ज…
सरगुजा. बागम मिडिल स्कूल में बीते दिनों एक शराबी टीचर जो लगातार कई दिनों से शराब का सेवन करके स्कूल पहुंच रहा था. नशे की हालत में वह छात्रों को पढ़ाया करता था. इसी दौरान शराबी टीचर ने 3 बच्चों की जमकर पिटाई भी कर दी. जिससे बच्चों को गंभीर चोट आई है.
वहीं जब इस बात की जानकारी बच्चों ने अपने परिजनों को भी तो परिजनों ने इसकी शिकायत पहले स्कूल के उच्च अधिकारियों से की. वहीं मामले की शिकायत लुंड्रा थाना में दर्ज कराई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए लुंड्रा थाना प्रभारी संदीप कौशिक ने मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने शुरु कर दी है. फिलहाल शराबी टीचर संतोष कुमार की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.