छत्तीसगढ़
खेल मंत्री टांकराम का दिखा किसान अवतार: खेत पहुंचकर की धान की बुआई, गेड़ी का भी लिया आनंद, देखें VIDEO
रायपुर। धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा आज धमतरी प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान वे अचानक ग्राम खरतुली में किसान रोहित साहू के खेत में पहुंचे, जहां उन्होंने मजदूरों के साथ मिलकर धान का रोपा लगाया। मंत्री को खेत में उतरकर रोपा लगाते देख गांववाले चकित रह गए और उनकी सादगी की जमकर तारीफ की।
इसके साथ ही, मंत्री वर्मा ने गायों की पूजा अर्चना कर अच्छी फसल की कामना की. इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध हरेली पर्व के अवसर पर गेड़ी का भी आनंद लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.