छत्तीसगढ़
अंचल के प्रसिद्ध वकील स्वर्गीय पी. के. तामस्कर के सबसे छोटे सुपुत्र सुनील तामस्कर का 65 वर्ष की आयु में निधन
रायगढ़ 13 मार्च 2023। अंचल के प्रसिद्ध वकील स्वर्गीय पी. के. तामस्कर के सबसे छोटे सुपुत्र सुनील तामस्कर का 65 वर्ष की आयु में सोमवार सुबह एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान देहांत हो गया। वे सौजन्य एवं सौमित्र तामस्कर के पिता एवं स्व. संजय तामस्कर के छोटे भाई थे। वे अपने पीछे अपनी पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री एवं नाती पोतों से भरा–पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा सोमवार, दिनांक 13 मार्च 2023 सुबह 9:00 बजे गौरी शंकर मंदिर मार्ग, कोष्टा पारा स्थित उनके निवास से निकाली गयी तथा उनका अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें परिवार के लोगों के साथ-साथ नगर के प्रतिष्ठित नागरिक भी उपस्थित रहे।