देश

भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Tecno Spark 10 Pro, 8GB रैम के साथ मिलेंगे ये फीचर्स…

Tecno ने स्पार्क 10 सीरीज के तहत अपना पहला स्मार्टफोन – Tecno Spark 10 Pro भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. Tecno Spark 10 Pro एक MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है. Tecno Spark 10 Pro में 90Hz LED डिस्प्ले और 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है. आइए भारत में Tecno Spark 10 Pro की कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स पर डिटेल से नजर डालते हैं.

Tecno Spark 10 Pro Specifications

90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए टेक्नो स्पार्क 10 प्रो में मीडियाटेक हीलियो जी88 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही ग्राफिक्स के लिए माली जी52 जीपीयू दिया गया है. फोन में 8 जीबी रैम दी गई है, साथ ही 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलेगा. यानी कुल मिलाकर इस डिवाइस में आप लोगों को 16 जीबी रैम का फायदा मिलेगा. आपको इस फोन में 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा.

कैमरा सेटअप और अन्य फीचर्स

फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एक एआई लेंस मिलेगा. वहीं, फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है. चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर का ऑडियो जैक दिया गया है. इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर स्थित है. 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ टेक्नो स्पार्क 10 प्रो में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

TECNO SPARK 10 Pro के प्राइस और उपलब्‍धता

TECNO SPARK 10 Pro फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज से लैस TECNO SPARK 10 Pro की भारत में कीमत 12,499 रुपये है. इस स्‍मार्टफोन की सेल 24 मार्च 2023 यानी कल से आपके नजदीकी रिटेल टचप्वाइंट्स पर शुरू होगी. फोन को स्टाररी ब्लैक, पर्ल वाइट और लूनार एक्‍लिप्‍स कलर ऑप्‍शंस में खरीदा जा सकेगा.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button