Uncategorized

मलबे में दबने से तीन की मौत, दो घायल : सिलतरा हादसे पर CM बघेल ने जताया शोक, घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश

रायपुर. राजधानी से लगे सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई के दौरान मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत हो गई. इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है. हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं. सीएम बघेल ने घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, आसपास रहने वाले ग्रामीण कंपनी द्वारा निकाले गए मलबे से राख निकालते थे. जिसमें कोयला रहता है. इसका उपयोग गोला बनाकर सिगड़ी जलाने में किया जाता है. यह सुरंग काफी लंबी हो गई थी. जिसकी वजह से अचानक से धंस गई और 5 लोग मलबे में दब गए.

इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. हादसे में मोहर बाई मनहरे, पुनीत कुमार मनहरे, और पांचो गहरे की मौत हुई है. सभी साकिनान सांकरा धरसीवां के निवासी हैं.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button