रायगढ़

Raigarh News: रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा; तीन बाइक आपस में भिड़ी, एक की मौके पर मौत, चार अन्य लोग घायल, घायलों में बच्चा भी शामिल

रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। राठौर चौक और रायगढ़ चौक के बीच बंधुआ तालाब के पास तीन मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। इस हादसे में कुल छह लोग शामिल थे।

खरसिया के राठौर चौक और रायगढ़ चौक के बीच, बंधुआ तालाब के पास तीन बाइक आपस में भिड़ गईं। हादसे की जानकारी के अनुसार, राठौर चौक से रायगढ़ चौक की ओर जा रही बाइक पर चार लोग सवार थे, जबकि रायगढ़ चौक से राठौर चौक की ओर जा रही बाइक पर दो लोग सवार थे, कुल छह लोग शामिल थे।

भीषण टक्कर में पप्पू सिदार (पिता मेहर लाल सिदार, उम्र 19 वर्ष, नवरंगपुर, थाना भूपदेवपुर) की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना में घायल हुए लोग हैं:

हरि यादव, पिता अनुज लाल यादव, उम्र 22 वर्ष

कन्हैया यादव, पिता श्याम लाल यादव, उम्र 22 वर्ष, अंजरोली पाली

पियूश राठिया, पिता वेदप्रकाश, उम्र 18 वर्ष, मुड़ा नवरंगपुर, थाना भूपदेवपुर

लकेश्वर खड़िया, पिता विजय कुमार खड़िया, उम्र 5 वर्ष, नंतरंगपुर, थाना भूपदेवपुर

घायलों को खरसिया पुलिस की 112 टीम, चालक चंद्रा सिंह राठिया और समय लाल पटेल द्वारा तुरंत खरसिया अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है

Related Articles

Back to top button