छत्तीसगढ़
कर्ज के बोझ तले Adani Group ! अडानी पर इतने हजार करोड़ का चढ़ा लोन, जानिए कब तक चुकाना है उधार ?
Loan against Adani Group: बाजार पूंजीकरण में भारी उतार-चढ़ाव का सामना कर रही अडानी समूह की कंपनियों को साल 2024 तक करीब 2 अरब डॉलर (यानी करीब 16,342 करोड़ रुपये) के विदेशी मुद्रा बांड चुकाने होंगे. समूह ने निवेशकों के सामने एक प्रस्तुतिकरण में यह जानकारी दी है.
अदानी समूह ने जुलाई 2015 से 2022 तक 10 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के विदेशी मुद्रा बांड उधार लिए थे. इनमें से 1.15 अरब डॉलर मूल्य के बांड 2020 और 2022 के दौरान परिपक्व हुए.