देश

राहुल गांधी के बयान पर संसद में जमकर हंगामा, राजनाथ बोले- माफी मांगें Rahul… सदन की कार्यवाही स्थगित…

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लंदन में दिए बयान पर सोमवार को लोकसभा (loksabha) और राज्यसभा (Rajya Sabhaमें जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान भाजपा (bjp) सांसदों ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और माफी मांगने की बात कही. इस हंगामे के बीच दोनों सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दिए गए बयान को लेकर कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया. मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए. वहीं राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी को घेरे में लिया. हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित किया गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही कल यानी 14 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

देश और संसद का अपमान

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी को जितना समय दिया गया था, उससे ज्यादा वो बोले हैं. फिर कैसे बोलते हैं कि उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया जाता. उन्होंने भारत के बाहर भारत का कितना अपमान किया. उन्होंने भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए दूसरे देश से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. ये भारत का, भारत के लोकतंत्र का और संसद का अपमान है. वो झूठ बोलकर इस देश का अपमान क्यों कर रहें?

लोकसभा अध्यक्ष करें कार्रवाई

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सदन में कहा कि कोई व्यक्ति जब देश के बाहर प्रधानमंत्री को अपमानित करता है तो वो देश को अपमानित करता है. जो लोकसभा में घंटों तक वक्तव्य दें और विदेश में जाकर कहें कि लोगों को बोलने नहीं दिया जाता, इस पर लोकसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए.

बता दें कि संसद में बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हुई थी. इस बजट सत्र का दूसरा चरण आज यानी 13 मार्च से शुरू हुआ है जो 6 अप्रैल तक चलेगा.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button