छत्तीसगढ़

बुलेट से 1800 किमी की यात्रा कर रायपुर पहुंची महिला बटालियन VIDEO : कैंप में हुआ भव्य स्वागत, बस्तर में CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में दिखाएंगी करतब

crpf foundation day in bastar : रायपुर. सीआरपीएफ की महिला बटालियन ‘डेयरडेविल्स’ बुलेट गाड़ी से 1800 किलोमीटर की यात्रा कर आज रायपुर पहुंची है. रायपुर के CRPF की 65वीं बटालियन कैंप में महिला बटालियन का भव्य स्वागत किया गया. ये बटालियन 25 मार्च को बस्तर में आयोजित CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होगी.

डिप्टी कमोंडेंट तारा यादव ने बताया, 9 तारीख को इंडिया गेट दिल्ली से हम निकले थे. रोजाना साढ़े 3 सौ किलोमीटर हम राइड करते थे. कोई ऐसी चुनौतियां नहीं आई. चुनौतियों का सामना करने के लिए ही हम वहां से निकले थे. आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. उसमें हम अपना 75 बाइक को लेकर निकले हैं, जो अब सफल रहा. सभी का सहयोग रहा, जन समूह का सहयोग देखकर अच्छा लग रहा है. बीच में कोई बाधा नहीं आई है. हमारे साथ टेक्निकल टीम भी चल रही थी. फीमेल डॉक्टर भी चल रही थी, सब संभाल लेते थे.

उन्होंने बताया कि जब हम निकले थे तो उस दिन womens day था और आज नवरात्रि का पहला दिन है. चैन के साथ चैन जुड़ती गई और हम चलते चले गए. महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार बहुत सजग है. उसमें भी हमने योगदान दिया. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हमने यात्रा निकाली. छत्तीसगढ़ में हम पहली बार नहीं आए हैं. इससे पहले भी आ चुके हैं. 90 प्रतिशत महिलाएं बस्तर में ड्यूटी कर चुके हैं तो कोई दिक्कत नहीं आएगी.

सीआरपीएफ के 65वीं बटालियन के कमांडेंट व्हीके सिंह ने बताया, ये टीम जगदलपुर के लिए रवाना होगी, जहां सीआरपीएफ का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. यहां परेड में यह पार्टिसिपेट करेंगे, परेड में सभी महिलाएं मार्च करेंगे और मोटरसाइकिल पर अपने करतब दिखाएंगे. सीआरपीएफ साहस और शौर्य के लिए जाना जाता है. सीआरपीएफ देश का नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा बटालियन है, जिसे हम हर जगह से प्रयोग में ला रहे हैं. मैन पावर के साथ वूमेन पावर भी है.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button