बुलेट से 1800 किमी की यात्रा कर रायपुर पहुंची महिला बटालियन VIDEO : कैंप में हुआ भव्य स्वागत, बस्तर में CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में दिखाएंगी करतब
crpf foundation day in bastar : रायपुर. सीआरपीएफ की महिला बटालियन ‘डेयरडेविल्स’ बुलेट गाड़ी से 1800 किलोमीटर की यात्रा कर आज रायपुर पहुंची है. रायपुर के CRPF की 65वीं बटालियन कैंप में महिला बटालियन का भव्य स्वागत किया गया. ये बटालियन 25 मार्च को बस्तर में आयोजित CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होगी.
डिप्टी कमोंडेंट तारा यादव ने बताया, 9 तारीख को इंडिया गेट दिल्ली से हम निकले थे. रोजाना साढ़े 3 सौ किलोमीटर हम राइड करते थे. कोई ऐसी चुनौतियां नहीं आई. चुनौतियों का सामना करने के लिए ही हम वहां से निकले थे. आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. उसमें हम अपना 75 बाइक को लेकर निकले हैं, जो अब सफल रहा. सभी का सहयोग रहा, जन समूह का सहयोग देखकर अच्छा लग रहा है. बीच में कोई बाधा नहीं आई है. हमारे साथ टेक्निकल टीम भी चल रही थी. फीमेल डॉक्टर भी चल रही थी, सब संभाल लेते थे.