देश
World Boxing Championship: बॉक्सिंग में भारत ने एक बार फिर से दुनिया में अपना परचम लहरा दिया है। भारत की नीतू घंघास ने कमाल कर दिखाया है। नीतू घंघास 48 किलोग्राम वेट कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं।
World Boxing Championship: बॉक्सिंग में भारत ने एक बार फिर से दुनिया में अपना परचम लहरा दिया है। भारत की नीतू घंघास ने कमाल कर दिखाया है। नीतू घंघास 48 किलोग्राम वेट कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं। घंघास ने मंगोलिया की मुक्केबाज को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी है। इस जीत के साथ नीतू घंघास वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं। नीतू घंघास से पहले एमसी मैरीकॉम, जेनी, लेखा केसी, सरिता देवी, निखत जरीन ये कारनामा कर चुकी हैं। नीतू घंघास ने सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की अलुआ बल्किबेकोवा को 5-2 से हराकर कर फाइनल में जगह बनाई थी।