देश

नई दिल्‍ली: जामिया मिलिया इस्लामिया हिंसा मामले में शरजील, सफूरा सहित 11 आरोपी हुए रिहा, दिल्ली पुलिस पर अदालत ने कही बड़ी बात…

नई दिल्‍ली। जामिया मिलिया इस्लामिया में हिंसा से जुड़े मामले में दिल्‍ली की अदालत ने शरजील इमाम, सफूरा जरगर, आसिफ इकबाल तन्हा सहित ग्यारह आरोपियों को रिहा कर दिया है. कोर्ट के मुताबिक, दिल्‍ली पुलिस हिंसा के ‘असली गुनहगारों’ को पकड़ने में नाकाम रही.

मामले में अभियोजन पक्ष को फटकार लगाते हुए एडिशनल सेशंस जज अरुल वर्मा ने कहा कि पुलिस ने मनमाने तरीके से, प्रदर्शनकारी भीड़ में से जिसे चाहा उसे उठा लिया. कुछ को आरोपी बनाया और बाकी पुलिस के गवाह बने. कोर्ट ने कहा कि सिर्फ धरना-स्थल पर मौजूदगी होने से आरोपी नहीं बनाया जा सकता. इसके साथ अदालत ने कहा कि ऐसा लगता है कि अभियोजन उनके (आरोपियों) पीछे पड़ गया है. हालांकि, अदालत ने मोहम्‍मद इलयास के खिलाफ आरोप तय किए हैं.

कोर्ट ने जामिया मिलिया इस्लामिया में हिंसा से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए शरजील इमाम, सफूरा जरगर, आसिफ इकबाल तन्‍हा, मोहम्‍मद अबूजार, उमैर अहमद, मोहम्‍मद शोएब, मोहम्‍मद अनवर, मोहम्‍मद कासिम, बिलाल नदीम, शाहजार रजा खान, चंदा यादव को रिहा किया है.

दरअसल, दिल्‍ली पुलिस ने मोहम्‍मद इलयास के खिलाफ 21 अप्रैल, 2020 को चार्जशीट दायर की थी. 11 अन्‍य आरोपियों के खिलाफ एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल हुई. मामले में तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट 1 फरवरी, 2023 को फाइल की गई. अभियोजन पक्ष ने यह साबित करना चाहा कि गवाहों ने कुछ तस्वीरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की है. जज ने कहा कि दिल्‍ली पुलिस नए सबूत पेश करने में विफल रही. अदालत ने कहा कि ऐसा कोई चश्मदीद गवाह नहीं है जो पुलिस के दावे की तस्दीक करे.

मामला जामिया मिलिया इस्‍लामिया में दिसंबर 2019 में हुई हिंसा से जुड़ा है. एफआईआर में दंगा और गैरकानूनी प्रदर्शन की धाराएं लगाई गई थी. इस मामले में बरी होने के बावजूद शरजीम इमाम अभी जेल में ही रहेंगे. उनके खिलाफ 2020 के उत्‍तर-पूर्वी दिल्‍ली दंगों से जुड़े मामलों में भी कई मामले दर्ज हैं. इन्‍हीं दंगों की साजिश से जुड़े मामलों में स्‍पेशल केस ने तन्‍हा और जरगर को भी आरोपी बनाया है.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button