छत्तीसगढ़

बालोद: पिता की कार चला रहा था नाबालिग:नहीं संभाल सका गाड़ी, अनियंत्रित होकर नहर में घुसी;एयर बैग खुलने से बची 3 छात्रों की जान

बालोद-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर ग्राम तरौद के पास नौसिखिया नाबालिग ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर सका, जिसके कारण वो हादसे का शिकार होकर सूखे नहर में जा घुसी। कार में नाबालिग के साथ ही उसके 2 दोस्त भी सवार थे। एयर बैग खुलने से तीनों की जान किसी तरह बच पाई। मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को आमापारा का रहने वाला नाबालिग लड़का अपने दो दोस्तों के साथ पिता की कार लेकर निकल गया। वो कार को इधर-उधर सड़क पर मनमाने तरीके से चलाता रहा। कार की रफ्तार बेहद तेज थी। लोहारा मेन रोड पर कार की स्पीड 100 से ज्यादा हुई, तो कार अनियंत्रित होकर सीधे तरौद नहर नाले में जा घुसी। इसके बाद कार पलट गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की जान भी जाते-जाते बची।

इधर कार का एयर बैग खुलने से तीनों नाबालिग सही-सलामत नहर से बाहर निकल आए। हालांकि उन्हें चोट लगी है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। इसके बाद फोन पर अपने कुछ दोस्तों को बुलाया। बालोद से पहुंचे नाबालिग के दोस्तों ने कार को सीधा किया और ट्रैक्टर में फंसाकर घर ले गए।

घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल

कार के हादसा ग्रस्त होने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है कि गाड़ी की रफ्तार बहुत अधिक तेज थी। नाबालिग कार चालक तेज गति से सीमेंट के बने हुए मनरेगा बोर्ड को जोर से टक्कर मारता है, जिससे बोर्ड नहर की दूसरी तरफ फेंका जाता है। वहीं कार टक्कर मारते हुए तेजी से नहर में घुस जाती है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने कहा कि वीडियो में ड्राइवर की लापरवाही साफ नजर आ रही है। जैसे-तैसे पीछे से आ रहे एक बाइक चालक की जान बची है। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने कहा कि फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि कार कौन चला रहा था और ये घटना कैसे हुई। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मौके पर मौजूद सरपंच शिवराम ने बताया कि कार में 3 लोग सवार थे। सभी आमापारा बालोद के रहने वाले हैं, ऐसी जानकारी सामने आई है, लेकिन तीनों के नाम का पता नहीं है। कार सबसे पहले ग्राम पंचायत के सूचना बोर्ड से टकराई। कार की स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि सूचना बोर्ड 12 फीट दूर फेंका गया फिर नहर नाली में कार घुस गई।

बताया जा रहा है कि कार बालोद से राजनांदगांव की ओर जा रही थी, फिर अचानक गाड़ी लहराने लगी और सड़क से उतरकर गहरे गड्ढे में गिर गई। तीनों नाबालिगों को भी चोटें आई हैं, लेकिन एयर बैग खुलने से कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के वक्त कोई बड़ी गाड़ियां उस रास्ते से नहीं गुजर रही थीं और जो दोपहिया वाहन गुजर रहे थे, उनके सवार भी किस्मत से बच गए हैं।

बालोद सड़क हादसे में छात्रा की भी गई जान

बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम तिलोदा की कक्षा नवमी में पढ़ने वाली छात्रा भी मंगलवार को हादसे का शिकार हो गई। स्कूल से घर लौट रही छात्रा को ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर में दबकर मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लाश को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया और कार्रवाई की मांग करते रहे। तहसीलदार और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराई। इसके बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खत्म कराया गया। 28 फरवरी को ही राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 930 पर ग्राम जगतरा और जमरवा के बीच सड़क हादसे में एक सिंचाई विभाग का कर्मचारी भी बुरी तरह घायल हुआ है।

कोरबा में जिंदा जलकर 2 ट्रक ड्राइवरों की हुई थी मौत

कोरबा जिले के रिसदी-उरगा बाइपास मार्ग पर झगरहा के पास गुरुवार 23 फरवरी की देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई थी। हादसे के बाद दोनों ही ट्रकों में भीषण आग लग गई, जिसके कारण दोनों ट्रक के ड्राइवरों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। दुर्घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई। शुक्रवार 24 फरवरी की सुबह आग पर काबू पाया जा सका था।

हादसे की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। जिसके बाद तुरंत मौके पर दमकलकर्मी और पुलिस पहुंची। 11 हजार केवी की बिजली लाइन को भी बंद कराया गया। नगर सेना, बालको और सीएसईबी की दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों की बॉडी बुरी तरह जल चुकी थी। राखड़ और चावल लोडेड ट्रक के ड्राइवर आग में जिंदा ही जल गए।हाइड्रा और जेसीबी मशीन को भी मौके पर बुलवाया गया। 7 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों ड्राइवरों के शवों को ट्रक से बाहर निकाला जा सका। दोनों के शवों को शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button