छत्तीसगढ़

BHILAI: Vijay Baghel 54722 वोटों के साथ आगे

Vijay Baghel 54722 वोटों के साथ आगे

भिलाई Bhilai। दुर्ग लोकसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल Vijay Baghel 54722 वोटों के साथ आगे चल रहे है। वही बृजमोहन अग्रवाल 46900 हजार वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए है। रायगढ़ लोकसभा सीट Raigarh Lok Sabha Seat पर राधेश्याम राठिया 45972 वोटों के साथ आगे निकल गए है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 11 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती दौर में 9 सीटों पर भाजपा और 2 पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। सरगुजा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, कांकेर, कोरबा और बस्तर लोकसभा सीट पर आज नतीजे सामने आ जाएंगे। वही कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योत्सना चरण दास महंत चारों विधानसभा सीट पर आगे चल रही हैं। वे सरोज पांडेय से करीब 7500 रुपये वोटों से आगे चल रही हैं।

Sarguja Lok Sabha Election Result, चिंतामणि महाराज 12 हजार वोटों से आगे

सरगुजा sarguja news। लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सरगुजार में इस बार बीजेपी के चिंतामणि महाराज (Chintamani Maharaj) और कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह (Shashi Singh) के बीच कड़ा मुकाबला है. अब तक के रुझानों में बीजेपी के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज 12 हजार वोट से आगे चल रहे.

Chintamani Maharaj आजादी के बाद 1952 में सरगुजा लोकसभा अस्तित्व में आई. यह लोकसभा आदिवासी बहुल इलाका है. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सरगुजा लोकसभा के लिए 17 बार आम चुनाव हो चुके हैं, जिसमें 9 बार कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव जीता है. 8 बार बीजेपी और जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है, लेकिन छत्तीसगढ़ बनने के बाद से हुए चार आम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने इस सीट पर जीत हासिल की है.

chhattisgarh news सरगुजा लोकसभा में सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिले की सभी आठ विधानसभा शामिल है. इसमें सरगुजा जिले की अंबिकापुर, लुंड्रा और सीतापुर विधानसभा है. बलरामपुर जिले की सामरी और रामानुजगंज लोकसभा के साथ सूरजपुर की प्रेम नगर, भटगांव और प्रतापपुर विधानसभा शामिल है.

Bilaspur Lok Sabha Election Result, देवेंद्र यादव से आगे निकले तोखन साहू, बीजेपी की बढ़त

Bilaspur Lok Sabha Election Result बिलासपुर। तोखन साहू tokhan sahu अब देवेंद्र यादव devendra yadav से आगे निकल गए है। वही रायपुर लोकसभा सीट पर पहले राउंड की काउंटिंग में भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल को 25365 वोट मिले और कांग्रेस के विकास उपाध्याय को 14916 वोट मिले हैं। उधर दुर्ग लोकसभा सीट पर सुबह 9:48 तक डाक मत पत्रों या किसी भी राउंड की घोषणा नहीं की गई है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 11 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। शुरुआती दौर में 6 सीटों पर भाजपा और 4 पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। सरगुजा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, कांकेर, कोरबा और बस्तर लोकसभा सीट पर आज नतीजे सामने आ जाएंगे।

Raigarh Lok Sabha Election Result, 20 हजार वोटों से बीजेपी प्रत्याशी आगे

Raigarh Lok Sabha Election Resultरायगढ़। बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया Radha Shyam Rathia 20 हजार वोटों से आगे है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 11 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। शुरुआती दौर में 6 सीटों पर भाजपा और 4 पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। सरगुजा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, कांकेर, कोरबा और बस्तर लोकसभा सीट पर आज नतीजे सामने आ जाएंगे।

chhattisgarh news बिलासपुर में मतगणना स्थल पर मुख्य द्वार पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था है। यहां मतगणना जारी है। उधर डौंडीलोहरा विधानसभा में पहले राउंड में वीरेश ठाकुर को 4546 वोट मिले, भोजराज नाग को 5500 वोट मिले। संजारी बालोद विधानसभा में पहले राउंड में वीरेश ठाकुर को 5066 वोट, भोजराज नाग को 3675 वोट मिले। गुंडरदेही विधानसभा में पहले राउंड में वीरेश ठाकुर को 3745 वोट और भोजराज नाग को 4663 वोट मिले हैं।

Raipur Lok Sabha Election Result: बृजमोहन अग्रवाल 6 हजार वोटों से आगे

Raipur Lok Sabha Election Result रायपुर। रायपुर लोकसभा में पहले राउंड की वोटिंग खत्म हो गई है।बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल Brijmohan Agarwal को 6 हजार 536 वोट मिले हैं वहीं विकास उपाध्याय को 3 हजार 345 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी 2192 वोट से आगे हो गए हैं।

दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल अहिवारा विधानसभा क्षेत्र से पहली राउंड की गिनती में 4643 मतों से आगे l वैशाली नगर से 3500 और दुर्ग शहर से 4400 मतों से आगे चल रहे हैं। बस्‍तर लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है। भाजपा के महेश कश्‍यप, कांग्रेस के कवासी लखमा से आगे चल रहे हैं।

नारायणपुर दूसरा राउंड

कवासी लखमा 1288

महेश कश्यप 1608

महेश कश्यप 320 वोट से आगे

यह भी पढ़े – गरियाबंद के बिंद्रानवागढ़ में 22 राउंड, राजिम में 20 राउंड की मतगणना शुरू हो गई है। 14-14 टेबल दोनों विधानसभा में मतगणना के लिए लगाए गए हैं। राजिम से पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी 917 वोट से आगे रहे। दूसरे राउंड में कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू 1313 मतों से आगे रहे। दो राउंड की गिनती के बाद राजिम से भाजपा प्रत्याशी कुल 186 मतों से आगे रहे।

Kanker Lok Sabha Election Result, बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग आगे

रायपुर Raipur । छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। मतगणना के दौरान छत्‍तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से पांच सीटों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इनमें भाजपा और कांग्रेस दिग्‍गज नेताओं के भाग्‍य का फैसला ईवीएम से खुलेगा। इन सीटों पर राजनीतिक समीकरण Political equations भी दिलचस्‍प है। इनमें तीन सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्‍याशी वर्तमान में विधायक भी हैं। ऐसे में इन प्रत्‍याशियों के पक्ष में फैसला आने की स्थिति में इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।

Rajnandgaon Lok Sabha Seat राजनांदगांव लोकसभा सीट के मोहला मानपुर विधानसभा में पहले राउंड की गिनती हुई पूरी। यहां मौजूदा सांसद संतोष पांडे Santosh Pandey कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल Bhupesh Baghel से 2162 मतों से पीछे चल रहे। संतोष पांडे को 2357 मत मिले वहीं भूपेश बघेल को 4518 मत मिले है।

दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल अहिवारा विधानसभा क्षेत्र से पहली राउंड की गिनती में 4643 मतों से आगे चल रहे हैं l विजय बघेल वैशाली नगर से 3500 और दुर्ग शहर से 4400 मतों से भी बढ़त बनाई हुई है।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button