देश
मुंबई: अडानी समूह का बड़ा फैसला, 20 हजार करोड़ का FPO किया रद्द, निवेशकों के पैसे होंगे वापस…
मुंबई। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आलोक में बाजार कीमत में तेज गिरावट को देखते हुए अडानी ग्रुप ने पूरी तरह से सबस्क्राइब होने के बाद भी अपना 20 हजार करोड़ रुपए का FPO रद्द कर दिया है. अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि शेयर बाजार में हलचल और मार्केट में उठापटक को देखते हुए कंपनी का उद्देश्य अपने निवेशकों के हितों का रक्षा करना है. इसलिए हम FPO से प्राप्त रकम को हम वापस करने जा रहे हैं, और इससे जुड़े लेन-देन को खत्म कर रहे हैं.